Friday, August 9, 2019

किसको कहूँ किसको न कहूँ?

किसको कहूँ किसको न कहूँ,
खता मैं खुद करता हूॅ,
दोष दूसरों को देता हूॅ,
एक कमी छुपाने को अपनी,
झूठ पर झूठ बोलता हूॅ,
कभी किसी पर कभी किसी पर,
दोषारोपण करता हूॅ।
क्यों मैं ऐसा करता हूॅ,
खुद समझ नहीं पाता हूॅ,
गलत करके भी मैं,
क्यों मैं सीनाजोरी करता हूॅ,
आखिर क्या कारण है,
जो,
गलत करके भी मैं,
स्वीकार नहीं करता हूॅ।
क्या मेरा चरित्र बल कमजोर है,
या,
आत्मविश्वास की कमी है मुझमें,
आखिर अपनी ही नजरों में,
मैं क्यों चोर बनता हूॅ।



No comments:

Post a Comment