Friday, October 25, 2019

दीपावली आने वाली है

दीपावली आने वाली है
------------------------
Diwali


दशहरा गया,
दीपावली आने वाली है,
स्वागत लक्ष्मी-गणेश का करना है,
घर-घर साफ हो रहा,
स्वागत की तैयारी है, 
वे आयें या न आयें,
स्वागत तो करना ही है।
मन में उमंग जैसी है,
दीपमाला सजानी है,
और दारिद्र दूर करने की कामना,
उनसे करनी है,
अच्छा है, 
घर-ऑगन साफ करें हम,
लेकिन मन?
वह भी तो साफ होना चाहिए।।

आज के लिए इतना ही...धन्यवाद
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया कमेंट और शेयर करें... सुधीर श्रीवास्तव

ऐसे ही और कहानियां पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

No comments:

Post a Comment